डॉक्टर बंसल डेंटल क्लब, वी आई पी रोड ज़ीरकपुर, की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत 71वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, सावित्री ग्रीन वेलफेयर एसोसिएशन, वी आई पी रोड ज़ीरकपुर, के सहयोग से सावित्री ग्रीन्स मे निशुल्क डेंटल व स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर मे डॉ. अजय बंसल द्वारा 60 मरीज़ो का डेंटल चेकअप किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनीष गोयल, डॉ. मांन और नीरज तनेजा ने मरीज़ो का स्वास्थ्य निरीक्षण किया।
डॉ. अजय बंसल ने रेसिडेंट्स को दांतों की देखभाल से संबंधित और ब्रश करने के सही तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया की दांतों में थोड़ी सी भी समस्या होने पर तुरंत किसी दाँत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
इस अवसर पर सोसाइटी के प्रधान श्री रमेश वासदेव व सचिव श्री एम आर पासी व निर्मल सिंह जी सहित सभी रेसिडेंट्स ने शिविर को सफ़ल बनाने मे अपना सहयोग दिया। कैंप में सेवा देने वाले डाक्टरों और उनकी टीम का एसोसिएशन ने धन्यवाद किया।